spot_img

शिक्षक के मकान में चोरी के बाद आगजनी की घटना ,चोरों ने पार किए 62 हजार नकदी रकम,बैंक पासबुक और एटीएम, पुलिस ने शुरु की जांच

Must Read

acn18.com उरगा/ उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी में एक शिक्षक के मकान में चोरी करने के बाद अज्ञात चोरों ने घर में आग लगा दी। चोरों ने अलमारी के लाॅकरी को तोड़कर उसमें रखे 62 हजार रुपए नकदी रकम,दो एटीएम और पासबुक की चोरी कर ली। आगजनी की घटना में घर में रखे कई सामान जलकर खाक हो गए। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

- Advertisement -

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी में मौजूद एक मकान में चोरी के बाद आगजनी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने घर में मौजूद अलमारी के लाॅकर को तोड़कर करीब 62 हजार रुपए नकदी रकम के साथ ही बैंक पासबुक और दो एटीएम को पार कर दिया। ग्राम फुलसरी के हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक गेंदराम कुर्रे अपने परिजनों को छोड़ने गांव गया हुआ था। गांव से वापसी के बाद गेंदराम को इस घटना की जानकारी मिली। घर से धुआं उठता देख शिक्षक ने लोगों की मदद से आग को बुझाया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

जिस तरह से अलमारी के लाॅकर को तोड़कर रुपयों को पार किा गया है उससे शिक्षक गेंदराम को आशंका है,कि गांव के ही असमाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी,कि घटना के आरोपी पुलिस की पकड़ में कब तक आते है।

भारी वाहनों के परिचालन से लगातार उड़ रही है धूल ,आम जनता हो रही परेशान ,लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और बस रूट की जानकारी*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को अब बस की समय-सारणी और बस रूट की जानकारी घर बैठे मिल...

More Articles Like This

- Advertisement -