acn18.com नारायणपुर / नारायणपुर जिले में धनोरा थाना क्षेत्र में वफादारी का परिचय देते हुए एक श्वान ने अपनी जान देकर जवानों की जान बचा ली। सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने जमीन के नीचे आईईडी बिछा रखा था जिसकी गंध मिलने पर श्वान उसके उपर जा बैठा। धमा होने के बाद श्वान की जान चल गई वहीं इस घटना में एक जवान भी घायल हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर से एक कुत्ते ने अपनी वफादारी का सबूत दिया है।
इस दुनिया में कुत्तों से बड़ा वफादार जानवर कोई नहीं है। प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में हुए एक नक्सली घटना ने इस बात को सौ फीसदी सच साबित करके दिखाया है। सर्चिंग पर निकले जवान नक्सलियों द्वारा आईईडी की चपेट में न आए इस कारण गांव का एक देसी श्वान आईईडी के उपर जाकर बैठ गया। धमाके में श्वान की जान चली गई लेकिन जवानों को कुछ नहीं हुआ। बताया जा रहा है,कि मौत के आगोश में समाया श्वान अक्सर जवानों के कैंप के पास आता था जहां उसे खाने-पीने की चीज मिल जाती थी यही वजह है,कि श्वान अक्सर जवानों के साथ सर्चिंग पर निकलता। श्वान को जब अपनी वफादारी साबित करने का मौका मिला तब उसने अपनी जान देकर जवानों की रक्षा की। इस घटना में आईटीबीपी का एक जवान घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया “आदि महोत्सव” का उद्घाटन, मिलेगा आदिवासी जायके का लुफ्त