Acn18.com/कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें हर काम पर ऐतराज होता है और वे कुछ भी अच्छा होते नहीं देख सकते । कोरबा जिले के सुपातरई गांव में एक महिला सहित चार लोगों की ऐसी ही हरकत कैमरे में कैद हुई है। लंबे समय बाद गांव के तालाब में बनाए गए पक्के घाट को इन लोगों ने नुकसान पहुंचाया। इस मामले को पुलिस और प्रशासन के पास ले जाने की तैयारी सरपंच उसके द्वारा की जा रही है।
इस वीडियो में एक महिला और कुछ लोग नजर आ रहे हैं जिनके द्वारा गांव के तालाब के किनारे बनाए गए और पक्के घाट को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा रहा है। करतला विकासखंड के सूपातराई पंचायत से यह मामला जुड़ा हुआ है। गांव में अच्छे काम करने के साथ लोगों को सुविधा देने के लिए कोशिश की जा रही हैं। लेकिन यहां के कुछ लोग इसे ठीक नहीं मान रहे हैं और अपनी हरकत करने पर उतारू हैं। हाल में ही इनके द्वारा निर्माण कार्य को नुकसान पहुंचाए जाने की हरकत गांव के किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर कैद कर ली जिसकी चर्चा हर कहीं हो रही है। सरपंच के प्रतिनिधि संतराम कंवर मैं इस मुद्दे को लेकर बताया कि कई लोग इस काम में जुड़े हुए हैं और उनकी कारगुजारी से पंचायत की परेशानी बढ़ रही है।
ग्राम पंचायत में इस वीडियो को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचाने की मानसिकता बनाई है। कहां जा रहा है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है,विघ्नसंतोषी तत्वों को ठीक नहीं किया जा सकता।