Acn18.com/ शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ स्कूलों में रौनक की वापसी हो गई है और कई स्तर पर जांच पड़ताल का काम भी शुरू हो गया है। परिवहन विभाग ने निजी स्कूल प्रबंधन से संबंधित स्कूल बसों की जांच प्रारंभ करते हुए सभी प्रकार की कमियां दूर करने के लिए कहां है। अन्य स्थिति में कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है।
कोरबा जिले में परिवहन विभाग ने स्कूल मैं विद्यार्थियों को ले जाने के लिए चलाए जा रहे वाहनों की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा मानक के आधार पर इस जांच को किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे ने बताया कि अब तक 55 बसों की जांच की गई है और विशेष वाहनों की जांच का काम इस महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
परिवहन विभाग ने तय किया है कि सभी प्रकार उनकी सुरक्षा प्रबंध स्कूल बसों में होने चाहिए। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को बता दिया गया है। निश्चित समय सीमा में इसके लिए काम नहीं किया जाता है तो परिवहन विभाग स्कूल बसों के पंजीयन रद्द कर देगा। इसी के साथ अन्य कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।
स्कूल वाहनों को लेकर बार-बार कई तरफ से शिकायतें आती रही हैं। अबकी बार परिवहन विभाग ने सुरक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ते हुए इस मामले को देखा है और आगे नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। देखना होगा कि आने वाले समय में कितनी स्कूल बसों के पंजीकरण रद्द करने की नौबत आती है