ACN18.COM कोरबा/ समय के साथ साथ हर तरफ सरकारी इकाइयों की कार्यशैली बदल रही है और इसके माध्यम से जनता का भरोसा भी जीता जा रहा है। कोरबा जिले में पुलिस विभाग के द्वारा की गई कोशिश से लोगों की शिकायत हल हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों को अब पुलिस थाना और चौकी के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
पुलिस तुंहर द्वार नामक अभियान कौरबा जिले में पुलिस चला रही है। इसके अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की टीम पहुंचकर लोगों से संवाद कर रही हैं। उनकी समस्या जानने के साथ मौके पर समाधान करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ मामले में तत्काल एफ आई आर दर्ज की जाती है । इस अभियान को चलाने का सबसे बड़ा लाभ यह हो रहा है कि जिन कारणों से पेंडेंसी बढ़ रही थी, उसका निराकरण भी हो रहा है और मौके पर ही शिकायत करता हूं के बयान लेने से लेकर अगली कार्यवाही पूरी हो रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा संचालित किए जा रहे इस अभियान के कारण जनता के बीच पुलिस की पहुंच आसान हुई है और जनता का विश्वास जीतने में सफलता मिल रही है।
60 दिन से कोरबा जिले में पुलिस के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में इस अभियान को लगातार रफ्तार दी जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से इस अभियान को प्रतिसाद मिल रहा है, उससे संभव है कि इसे आगे भी इसी रूप में चलाया जाता रहेगा।
जिला अस्पताल की कैंटीन सहित 2 स्थान से की थी चोरी , गणेश दास महंत को पुलिस ने किया गिरफ्तार