ACN18.COM कोरबा /छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भले ही विषैले जीव जंतुओं को लेकर खाओ बना हुआ है लेकिन लोग भी इस मामले में बिल्कुल पीछे नहीं है। वे डरने के बजाय हिम्मत से काम लेना जानते है। जमनीपाली क्षेत्र में एक परिवार ने साहस दिखाकर अजगर के मुंह से कुत्ते और मुर्गा को निकाल लिया, जिसे खाने की पूरी तैयारी थी। इस मामले की चर्चा आसपास में हो रही है।
अमर श्रीवास और उसके परिवार ने जीविका के लिए पुश्तैनी व्यवसाय के अलावा एक ही स्थान पर मुर्गी फार्म भी खोल रखा है। यहां पर काफी संख्या में मुर्गियां रखी गई है। कुछ दिन से इनकी संख्या कम होने पर निगरानी की जा रही है । इस बीच बच्चों ने देखा कि पानी में कुछ हलचल हो रही है । इस दौरान खोजबीन करने पर वहां अजगर की उपस्थिति पाई गई । उसके निशाने पर मुर्गा और एक कुत्ता भी था जिसे हमने बचाया है। इस काम में स्नेक कैचर ने भी सहयोग किया । अमर श्रीवास ने बताया कि अजगर के द्वारा हमारे मुर्गी फार्म की 3 मुर्गियों को हाल में ही समाप्त कर दिया गया।
मुर्गी फार्म के पास से पकड़े गए आजकल उसके मुंह से निवाला निकालने के बाद उसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया। कोरबा जिले के कई क्षेत्रों में इससे पहले लोगों पर जहर उतारने वाले विषधरों को पीड़ित पक्ष के द्वारा उल्टा लटकाने और बंधक बनाने जैसा काम किया जा चुका है।
कोरोना की चपेट में आईं सोनिया गांधी, बैठक में शामिल कई नेता भी संक्रमित