spot_img

मुंबई इंडियंस ने शुरू किया दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ना, राजस्थान रॉयल्स को बनाया पहला शिकार

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली/आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ना शुरू कर दिया है। उसने पहला शिकार राजस्थान रॉयल्स को बनाया। मुंबई ने शनिवार (30 अप्रैल) को राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। यह नौ मैचों में उसकी पहली जीत है। दूसरी ओर, राजस्थान की टीम सीजन में तीसरी बार हारी है। वह अंक तालिका में दूसरे और मुंबई 10वें स्थान पर है।

- Advertisement -

मुंबई के लिए सीजन में पहला अवसर था जब उसके खिलाड़ियों ने खेल के तीनों विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने जोस बटलर के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। वहीं, फील्डिंग में खिलाड़ी पहले से ज्यादा चुस्त दिखे। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर वापस लौटे और अर्धशतक लगा दिया। टिम डेविड की वापसी हुई तो उन्होंने मैच फिनिश करके दिया।

मैच जीतने के बाद डैनियल सैम्स और टिम डेविड
मैच जीतने के बाद डैनियल सैम्स और टिम डेविड
मैच में टर्निंग पॉइंट:
सैमसन की खराब कप्तानी: मुंबई ने छह ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। उसके खाते में सिर्फ 41 रन थे। ऐसे में राजस्थान की टीम के पास पावरप्ले के बाद विपक्षी पर दबाव बनाने का बेहतर मौका था, लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने इसे गंवा दिया। उन्होंने सातवें ओवर में न्यूजीलैंड के डैरेल मिशेल को गेंदबाजी सौंपी।

मिशेल ने इस आईपीएल में कम ही मौकों पर गेंदबाजी की। उनके ओवर में 20 रन बन गए। सूर्यकुमार यादव ने तीन चौके और तिलक वर्मा ने एक छक्का लगाया। यहां से मैच मुंबई की ओर मुड़ गया। मिशेल को ओवर कराने वाले सैमसन ने बोल्ट से चार ओवर पूरे भी नहीं करवाए। बोल्ट ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिए थे।

रोहित शर्मा और संजू सैमसन
रोहित शर्मा और संजू सैमसन
दोनों कप्तानों का प्रदर्शन:
सबसे पहले संजू सैमसन की बात करें तो बल्लेबाजी में एक बार फिर से वो फेल रहे। सात गेंदों पर 16 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने फिर से विकेट गंवा दिया। फील्डिंग के दौरान उनकी कप्तानी में भी कई कमियां देखने को मिली। डैरेल मिशेल से एक ओवर करा दिया, लेकिन ट्रेंट बोल्ट के चार ओवर पूरे नहीं होने दिए। अगर बोल्ट आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते तो नतीजा कुछ और हो सकता था।

रोहित शर्मा को देखें तो फील्डिंग के दौरान उन्होंने बेहतरीन काम किया। जोस बटलर को 15वें ओवर तक बांधे रखा। दूसरे छोर से लगातार विकेट लेते रहें। गेंदबाजों को सही से रोटेट किया। इसका फायदा टीम को मिला। हालांकि, बल्लेबाजी में रोहित के लिए यह मैच निराशाजनक रहा। उन्होंने पांच गेंद पर सिर्फ दो रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

जोस बटलर ने एक और अर्धशतक लगाया
जोस बटलर ने एक और अर्धशतक लगाया
राजस्थान के लिए मैच में क्या-क्या हुआ?
सकारात्मक पक्ष:
 इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर जोस बटलर ने एक बार फिर से टीम की लाज बचाई। उन्होंने 52 गेंद पर 67 रन बनाकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। अश्विन ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया और नौ गेंदों पर 21 रन बना दिए। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और अश्विन ने शानदार काम किया। दोनों ने आठ से कम की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

नकारात्मक पक्ष: बटलर और अश्विन को छोड़कर किसी ने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। देवदत्त पडिक्कल 15 गेंद पर 15, सैमसन सात गेंद पर 16, डैरेल मिशेल 20 गेंद पर 17, शिमरॉन हेटमायर 14 गेंद पर छह और रियान पराग तीन गेंद पर तीन रन ही बना सके। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, युजेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट जरूर लिए, लेकिन तीनों ने आठ से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। डैरेल मिशेल ने तो एक ही ओवर में 20 रन दे दिए।

राइली मेरेडिथ ने अच्छी गेंदबाजी की
राइली मेरेडिथ ने अच्छी गेंदबाजी की
मुंबई के लिए मैच में क्या-क्या हुआ?
सकारात्मक पक्ष: 
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ, कुमार कार्तिकेय ने शानदार काम किया। बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 27 रन दिए। मेरेडिथ ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट निकाले। कार्तिकेय ने चार ओवर में 19 रन ही दिए और एक विकेट भी लिया। डैनियल सैम्स ने भी चार ओवर में 32 रन ही दिए और एक विकेट चटकाया। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टिम डेविड ने टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाया, तिलक वर्मा ने मध्यक्रम को संभाला और 30 गेंद पर 35 रन बनाए। टिम डेविड ने नौ गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाकर मैच फिनिश किया।

नकारात्मक पक्ष: गेंदबाजी में ऋतिक शौकीन ने तीन ओवर में 47 रन लुटा दिए। उन्होंने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन काफी महंगे साबित हुए। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड की तिकड़ी एक बार फिर फेल हो गई। रोहित ने पांच गेंद पर सिर्फ दो रन बनाए। किशन ने अच्छी शुरुआत की और 18 गेंद पर 26 रन बनाए, लेकिन अंत में अपना विकेट फेंक कर चले गए। पोलार्ड का बल्ला भी शांत रहा। उन्होंने 14 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए। मुंबई को अगर अपने बाकी बचे पांचों मैचों में जीत हासिल करनी है तो इन तीनों को रन बनाने होंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -