रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इलाकों में चोरी चकारी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कारण लोगों का सिर दर्द बढ़ गया है। पिछले रात्रि चोरों ने सीएसईबी कॉलोनी के एक आवास को निशाना बनाने के साथ यहां से लगभग ₹1 लाख रुपया का सामान पार कर दिया । इसमें जेवर और नगदी शामिल हैं। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस और स्निफर डॉग ने यहां का जायजा लिया। इस घटना में किन तत्वों का रोल हो सकता है, पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। अपराध नियंत्रण के लिए भले ही पुलिस के द्वारा काम किए जा रहे हो लेकिन अराजक तत्वों ने अपनी कोशिश जारी रखी है वे आए दिन यहां वहां मकान और दुकान को निशाने पर लेने के काम में लगे हुए हैं इसी कड़ी में रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीएसईबी कॉलोनी के आवास क्रमांक एनी 60 को चोरों ने निशाना बनाया इससे आवास में रहने वाली राम कुमारी को चोरी की घटना में ₹100000 की चपत लगी है । पावर हाउस रोड कोरबा में संचालित निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली राम कुमारी नाइट शिफ्ट पर काम करने के लिए गई हुई थी इस दौरान चोरों ने यहां पर ताला तोड़ने के साथ में चांदी के जेवर और नगदी रकम पार कर दी अगली सुबह घर पहुंचने पर राम कुमारी को चोरी की जानकारी पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस की टीम स्निफर डॉग के साथ यहां पहुंची और जांच पड़ताल की राम कुमारी ने बताया कि बड़े बेटे के लिए सामान खरीदने की हिसाब से उन्होंने नगदी रकम रखी थी उनके अरमानों पर चोरों ने पानी फेर दिया।राम कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी एक मौके पर उनके यहां पर चोरी की घटना हो चुकी है इसमें कई लाख रुपए का सामान पार हो गया था लेकिन निजी कारणों से उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी।
पिछले दिनों भी रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन कॉलोनी में एक जज के आवास को चोरों ने निशाना बनाया था इसके अलावा काशीनगर और बुधवारी क्षेत्र में भी लोगों की मकान चोरों के निशाने पर आ चुके हैं इन घटनाओं में चोरों का कौन सा गिरोह काम कर रहा है इसका खुलासा कब तक हो सकेगा लोग इसका इंतजार कर रहे हैं