कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम रलिया में आज शाम भी हादसा हुआ जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक का नाम राम सहाय अरविंद है जो हरदीबाजार पोस्ट ऑफिस में बतौर पोस्ट मास्टर पदस्थ था। तीन माह पूर्व ही उसकी पदस्थापना हुई थी और रोज की तरह वो अपना काम समाप्त कर लौट रहा था लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत आ गयी। फ़िलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
More Articles Like This
- Advertisement -