बांकी मोंगरा की घटना जंहा महज सब स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात लाश मिलने से इलाके में फिर एक बार सनसनी फैल गई थी, शव कि शिनाख्ती कर ली गयी शव अश्वनी पाठक का है जो कि दर्री स्थित धनुहार पारा मे निवासरत है, हलाकि मृतक अश्वनी के शरीर मे जिस तरह खून दिख रहे है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अश्वनी कि हत्या हुई है, पुलिस मामले कि जांच मे जुटी हुई है, इसी स्थान पर कुछ दिन पहले भी हुई थी हत्या
शव कि हुई शिनाख्ती, मृतक अश्वनी पाठक धनुहार पारा दर्री निवासी, पुलिस कर रही मामले कि जांच, हत्या कि जताई जा रही आशंका
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -